गाजीपुर। 4th जिला यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से टाऊन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर परिसर मे आयोजित हॆ यह जानकारी गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डा० रूद्रपाल यादव ने दी है। श्री यादव ने बताया एथलीट की आयु 21/03/2007 से 20/03/2009 के बीच होना चाहिए। खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र,यदि मैट्रिक पास है तो उसकी ओरिजिनल प्रति अवश्य साथ ले कर आए अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।
