गाजीपुर। ग्रामीण अचंल में स्थित कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम के साथ 12 जनवरी को शाम 5 बजे से मनाया जायेगा। कालेज के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार वार्षिकोत्सव लक्ष्य ए जर्नी टू एक्सिलेंस की थीम पर मनाया जा रहा है। इसीलिए इस वार्षिकोत्सव के चीफ गेस्ट निरंतर परिश्रम के बदौलत शीर्ष पर आये भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर और बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना होंगे। सुरिंदर खन्ना ने कड़े परिश्रम और संघर्ष के बाद भारतीय टीम और दिल्ली के क्रिकेट टीम में परचम लहराया था। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में रचना अग्रवाल और पंडित विकास महाराज होंगे। प्रभास महाराज की गौरवमयी उपस्थिति होगी। मनोज सिंह ने गाजीपुर के गणमान्य लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें।
