गाज़ीपुर। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए पांच ग्राम पंचायतों में देवकली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरहपुर का भी चयन किए जाने का समाचार सुनकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव के लोगो को आशा है कि पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली धनराशि से ग्राम पंचायत का और विकास होगा। ग्राम पंचायत के लोगो ने इसके लिए ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू को बधाई दी है।स्मरण रहे कि गांव के विकास एवं अच्छा कार्य करने के लिए ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू को जिला मुख्यालय पर पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी सम्मानित किया गया था।
