गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के सैदपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर खेल कुम्भ अभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदपुर में बैटमिंटन एवम् लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित किया।कार्यक्रम शुभारंभ होने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज गुप्ता,नगर मंत्री प्रभात सिंह,खेल अधिकारी अच्छेलाल यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किए।जिसमे सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बैटमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करिश्मा यादव,द्वितीय स्थान खुशबू सोनकर,तृतीय स्थान पुष्पा यादव विजेता रही।वही लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल यादव,द्वितीय स्थान रवि सोनकर,तृतीय स्थान प्रिंस यादव विजेता रहे। नगर मंत्री प्रभात ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताए की एबीवीपी नगर खेल कुम्भ के माध्यम से युवाओं को अपने पारंपरिक भारतीय खेल के प्रति जागरूक एवम् युवाओं का श्वास्थ व्यवस्थित करने का आसान तरीका है।अनिल उक्त अवसर पर विपुल,कुशल,पीयूष,खुशी मोदनवाल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
