Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाज़ीपुर प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, बोलें अध्‍यक्ष शिवकुमार- पत्रकार अपने कर्तव्‍य और अधिकार की सीमा को समझें

गाज़ीपुर प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, बोलें अध्‍यक्ष शिवकुमार- पत्रकार अपने कर्तव्‍य और अधिकार की सीमा को समझें

गाज़ीपुर: गाज़ीपुर प्रेस क्लब की बैठक जिला पंचायत सभागार में रविवार को सम्‍पन्‍न हुई बैठक में सदस्यों ने प्रेस क्लब के उत्थान के विषय में अपने-अपने विचार रखे इस दौरान सदस्यों के बीच नए आईडी कार्ड का वितरण भी किया गया। वर्ष 2025 के प्रथम बैठक शुरुआत राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम बैठक में सभी सदस्यों से समस्या, निराकरण व सुझाव मांगे गए। सभी सदस्यों ने विभिन्न विचार व सुझाव रखा, जैसे- वर्ष में एक बार सदस्यता शुल्क के अतिरिक्त कोष वृद्धि के लिए न्यूनतम सहयोग, प्रत्येक छः माह पर आम सभा की बैठक, तहसील स्तर प्रेस क्लब का गठन, पत्रकार उत्पीड़न की समस्या, आय व्यय में पारदर्शिता, एक दूसरे का सम्मान, पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई, पेंडिंग कार्यों को पूरा करना व सदस्यों की उपस्थिति आदि पर रहा। देवकली ब्लाक पर कार्यशाला आयोजित करने पर आम सहमति बनी। अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने प्रेस क्लब स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी व एक वर्ष तक साथ देने के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि पत्रकार अपने अधिकार को समझे व अपनी सीमा का भी पालन करे। इस मौके पर संरक्षक मनीष मिश्रा, महासचिव कृपा कृष्ण, सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, मुकेश उपाध्याय, श्रीराम राय, अनिल कश्यप, रविंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, खालिद, शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रीतम तिवारी, दयाशंकर राय, विवेक कुमार सिंह, विवेक कुशवाहा, नंदलाल गिरी, प्रदीप शर्मा, पवन मिश्रा, पारसनाथ कुशवाहा, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, वरुण कुमार मिश्रा, आसिफ अंसारी, विपिन यादव, अखिलेश यादव, ऐनुद्दीन खां, रमेश सोनी, आरएन राय, वसीम खां, प्रदीप दुबे, इकरार खां, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, विनोद खरवार, फूलचंद सिंह, अशोक मौर्य, अंजनी तिवारी, नरेंद्र मौर्य, संजीव कुमार, अरुण यादव, रजत, सोनू आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: भाजपा सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया है अपमान- सपा नेता राजकुमार पांडेय

गाज़ीपुर। सदर विधानसभा के करण्डा ब्लाक के सोनहरिया गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में …