Breaking News
Home / अपराध / दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर

दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के प्यारेपुर साधु कुटी के पास रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के भगवानपुर खिलवां निवासी 27 वर्षीय कुंदन यादव की जान चली गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया। मृतक कुंदन यादव वाराणसी के पहाड़िया में रहकर हलवाई का काम करता था, वह छह बहनों में इकलौता भाई था। बीते 22 जनवरी को ही उसकी शादी हुई थी। घटना की सूचना पाकर स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया और सादात थाने में काफी संख्या में ग्रामीणों संग परिजन पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी अनुसार भगवानपुर खिलवां गांव निवासी पेशे से पहड़िया मंडी में पल्लेदार श्यमलाल यादव का इकलौता पुत्र कुंदन यादव रविवार की सुबह अपने सात वर्षीय भांजा अस्मित और 12 वर्षीया भांजी मुस्कान को बाइक से बैठाकर वाराणसी जा रहा था। इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहे सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी बाइक सवार अखिलेश यादव पुत्र लालमनि यादव से प्यारेपुर साधु कुटी के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए और कुंदन के दोनों छोटे भांजे भी चोटिल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने तीनों घायलों को मिर्जापुर पीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने कुंदन यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चों की मरहम पट्टी किया गया। वहीं सैदपुर सीएचसी पर भर्ती अखिलेश यादव को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की माता उर्मिला यादव, पिता श्यामलाल यादव रोते बिलखते मिर्जापुर पीएचसी पहुंचे तो पुत्र का शव देखकर करुण क्रंदन करने लगे, जिससे सभी की आंखें भर आई। मृतक कुंदन की शादी अभी बीते 22 जनवरी को आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा, फ़ुलाइच बोंगरिया की मंजू यादव के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। मंजू के हाथ की मेंहदी का रंग अभी छूटा भी नहीं था तभी उसका सुहाग उजड़ गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई विक्रम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …