गाजीपुर। विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने खण्डासा, पूराबली, जिग्नाही, कोटियां, कुरावन, कोटडीह, सरायधनेठी,रसूलपुर लिलहा,तुरसमपुर,मेवापुर, तिन्दौली,अस्थाना,गदुरही,गद्दोपुर, पारखानी,कंदई कलां,रायपट्टी, ओरवा,कुचोरा,सुरवारा आदि मौर्य समाज के गांवों में पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, बलराम मौर्य पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक फैज़ाबाद व प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा आत्मा यादव के साथ लगातार जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी के युवा एवं लोकप्रिय प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे है। सुरवारा गाव में समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब समाज ने अंगड़ाई ली है परिवर्तन हुआ है।भाजपा की सरकार ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है।हमारे समाज के पास आय का मुख्य स्रोत खेती है।भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते दस सालों में किसानों की आय दोगुनी नही हुई बल्कि दिनों दिन घटती जा रही है।किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है।मिल्कीपुर विधानसभा की जनता ने यहा के चुनाव को ऐतिहासिक बना दिया है।कई सालों की बरबादी,नफरत व विभाजन की राजनीति को शिक्स्त देने का समय आ गया है।गांव,गरीब, किसान,बेरोजगारो के हक,अधिकार,लोकतंत्र व संविधान की हिफाज़त की लड़ाई सपा ही लड़ रही है।देश को पीछे धकेलने वाले को पीछे छोड़ कर संविधान के रास्ते पर आगे बढ़ने का समय आ गया है।इस उपचुनाव में कुशवाहा मौर्य समाज भाजपा के झूठ,लूट व भ्रष्टाचार के शासन का अंत करने के लिए संकल्पित है।
Home / ग़ाज़ीपुर / राजेश कुशवाहा और लीलावती कुशवाहा ने सपा प्रत्याशी की जीत के लिए मिल्कीपुर विधानसभा में किया जनसंपर्क
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में धूमधाम के साथ मनाया गया पुज्य लालाजी महाराज की जयंती
गाजीपुर। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में इस आध्यात्मिक संस्था के आदि गुरु श्री …