Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल दिलदारनगर गाजीपुर में इंटरमीडिएट के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी

सनबीम स्कूल दिलदारनगर गाजीपुर में इंटरमीडिएट के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी

गाजीपुर। सनबीम स्कूल दिलदारनगर में शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का भव्‍य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि सेवराई के एस.डी.एम. लोकेश कुमार सिंह तथा विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह जी के द्वारा द्वीप प्रज्‍वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों ने तिलक लगाकर उनका स्‍वागत किया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव समेत अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल की यादों को साझा करते हुए भावुक हो गये। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए हमेशा मार्गदर्शन करते रहने की बात कही। वहीं सीनियर्स के सम्मान में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मेहजबीन बानो को मिस फेयरवेल और हरिओम उपध्‍याय को मिस्‍टर फेयरवेल का खिताब जीता। इसके अलावा जे.आर.डी. टाटा अवार्ड राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत गुप्‍ता, रेजाल व अभिषेक वर्मा को प्रधानाचार्य के द्वारा दिया गया। सनबीम आइडल अवार्ड आकाश गुप्‍ता को निदेशक नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दिया गया। तथा सनबीम दिलदारनगर गुडवील अवार्ड अनुष्‍का श्रीवास्‍तव को मुख्‍य अतिथि लोकेश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव ने विद्यार्थियों को स्कूल से मिली ज्ञान की रोशनी से लोगों के जीवन को जगमग करने की सलाह दी। मुख्‍य अतिथि लोकेश कुमार सिंह एस.डी.एम सेवराई ने बच्‍चों से अपने जीवन का अनुभव तथा अपने  UPPSC तक का सफर साझा किया। बच्‍चों को अपने जीवन में कभी निराश ना होकर निरंतर प्रयत्‍न की सलाह दी। विद्यायल के निदेशक नवीन कुमार सिंह जी ने बच्‍चों को उनके भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की तथा उर्जा का नया संचार भरा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, डायरेक्टर प्रवीन कुमार सिंह, प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव व सनबीम गाजीपुर की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी एवं समस्‍त कोआर्डीनेटर, विद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारीगण के साथ-साथ विद्यालय के समस्‍त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में धूमधाम के साथ मनाया गया पुज्य लालाजी महाराज की जयंती

गाजीपुर। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में इस आध्यात्मिक संस्था के आदि गुरु श्री …