Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में धूमधाम के साथ मनाया गया पुज्य लालाजी महाराज की जयंती

श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में धूमधाम के साथ मनाया गया पुज्य लालाजी महाराज की जयंती

गाजीपुर। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में इस आध्यात्मिक संस्था के आदि गुरु श्री रामचंद्र जी महाराज जिन्हें प्यार से पूज्य ला लालाजी महाराज कहते हैं जो फतेहगढ़ की रहने वाले थे जिन्होंने 1873 से 1931 तक इस संस्था का मार्गदर्शन किया उनका जन्म जयंती समारोह बसंत पंचमी 2 फरवरी 1873 को था उनका 152वां जन्म जयंती समारोह इस संस्था द्वारा पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है गाजीपुर केंद्र के केंद्र प्रभारी श्री जितेंद्र नाथ राय ने बताया कि इसका विश्व मुख्यालय वर्तमान में हैदराबाद कन्हा शांति बनाम आश्रम में है उसी क्रम में गाजीपुर केंद्र छावनी लाइन में भी जयंती मनाई गई जिसमें सुबह 6:30 बजे से live telecast  ध्यान कराया गया भोजन प्रसाद का दोपहर में वितरण हुआ। दोपहर में भी केंद्र प्रभारी जितेंद्र नाथ राय द्वारा ध्यान कराया गया इस संस्था के वर्तमान में सेलिब्रेशन कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी भी हैं लाइव टेलीकास्ट के जरिए हैदराबाद कान्हा शांतिपूर्ण आश्रम से इस संस्था के वर्तमान मार्गदर्शक ग्लोबल गाइड पूज्य श्री कमलेश जी पटेल जिन्हें प्यार से पूज्य दा जी भी कहते हैं तथा साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत जी जो टूरिज्म मंत्री हैं वह भी कन्हा शांति बनाम आश्रम हैदराबाद में मौजूद रहे इन सब ने इस आध्यात्मिक समारोह पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा  हार्टफुलनेस मेडिटेशन के साधना पद्धति को मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी आवश्यक और अनिवार्य बताया…  साधना पद्धति में पतंजलि के अष्टांग योग से धारणा ध्यान समाधि को लिया गया है जिसमें हम हृदय में ईश्वरीय प्रकाश का विचार लेकर ध्यान करते हैं तथा दूसरा सफाई की प्रक्रिया है जिसे शाम के समय सारे कार्यक्रम से निपटने के के बाद घर पर बैठकर करते हैं साथ ही रात्रि में  प्रार्थना है  भावपूर्ण तरीके से करके सो जाते हैं. वर्तमान समय में आज के भौतिकवादी  आपाधापी में यह साधना पद्धति मानव जीवन के लिए एक संजीवनी है. जिसे कोई भी करके इसका लाभ उठा सकता है जिसे करने से हम तनाव मुक्त होकर अपने गृहस्थ जीवन के कार्यों को ठीक प्रकार से संपन्न कर सकते हैं और जीवन में शांति और संतुलन स्थापित कर सकते हैं। यह पद्धति समझी जानी जा सकती है सीखी जा सकती है जो बिल्कुल निशुल्क है. संपर्क के लिए  मोबाइल नंबर 9415 3572 पर संपर्क कर सकते हैं। ध्यान प्रक्रिया में गाजीपुर में सम्मिलित हुए साधक गण ऊपर में लाइव टेलीकास्ट हैदराबाद से पूज्य दा ji पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत शामिल रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सनबीम स्कूल दिलदारनगर गाजीपुर में इंटरमीडिएट के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी

गाजीपुर। सनबीम स्कूल दिलदारनगर में शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियों …