Breaking News
Home / खेल / वीर जवानों की धरती है गाजीपुर- सपा नेता राजकुमार पांडेय

वीर जवानों की धरती है गाजीपुर- सपा नेता राजकुमार पांडेय

गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के धरम्मरपुर गांव में स्वर्गीय विजय यादव ‘पप्पू’ की स्मृति में कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की कई टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच सैदपुर और धरम्मरपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर की टीम विजेता हुई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजकुमार पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय पप्पू यादव बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी स्मृति में इस तरह का आयोजन करने वाली आयोजन समिति बधाई के पात्र है। उन्होंने आगे कहा कि गाजीपुर की धरती एक तरफ जहां वीर जवानों की धरती मानी जाती है, वहीं अब इस धरती से तमाम खेल प्रतिभाएं देश-विदेश में जिले का नाम रोशन कर रही है। चाहे वह क्रिकेट के सूर्यकुमार यादव हो या फिर हॉकी के तमाम खिलाड़ी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सनबीम स्कूल दिलदारनगर गाजीपुर में इंटरमीडिएट के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी

गाजीपुर। सनबीम स्कूल दिलदारनगर में शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियों …