गाजीपुर। सीए काजल गुप्ता ने केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा करते हुए बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. बजट 2025-26 में कर नीतियों, खर्च की प्राथमिकताओं और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया है. एक ऐतिहासिक घोषणा में वित्तमंत्री ने बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त होगी, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नही। टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल किया जा रहा है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट व्यापारियों के लिए एक लाभकारी बजट बताते हुए CA Kajal Gupta कहा कि इससे छोटे तबके के व्यापारियों को उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए आसान तरीकों से बैंकों द्वारा छूट पर ऋण प्राप्त होगा जो देश के विकास के साथ-साथ उनके विकास के लिए भी बढ़िया होगा सरकार द्वारा नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा किए जाने की भी स्वागत किया है इस बजट में महिलाएं बुजुर्गों और मध्य वर्गी का विशेष ख्याल रखा गया क्योंकि आज के समय में मध्यम वर्गीय नागरिक/व्यापारी समाज काफी दुखी एवं मर्माहत है अमीर अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीब होता जा रहा है। CS Gaurav Gupta ने कहा कि बजट से सरकार के योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलता है निश्चित रूप से आज पेश किया गया बजट लोगों के हितों को ध्यान में रखकर के बनाया गया है लिए बहुत-बहुत वित्त वित्त मंत्री जी ने जिस तरह का बजट पेश किया है निश्चित रूप से काबिले तारीफ है क्योंकि उन्होंने छोटे उद्योगों के साथ-साथ महिला उद्यमियों का भी इस बजट में विशेष ख्याल किया है बुजुर्गों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर के जिस प्रकार का इस बजट में प्रावधान किया किया गया बजट बहुत अच्छा है इनकम टैक्स की सीमा को 7 लाख से बढ़कर के 12 लाख कर दिया गया उसके अलावा बुजुर्गो को टीडीएस में लाभ के साथ साथ युवा उद्यमियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभ के माध्यम से प्रदेश में नए-नए उद्योग धंधे स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, और शिक्षा के लिए विशेष आवंटन की उम्मीद है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Home / ग़ाज़ीपुर / CA काजल गुप्ता ओर CS गौरव गुप्ता ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत, कहा- मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: लटिया महोत्सव के तैयारी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
गाजीपुर। 2 फरवरी को मनाया जाने वाले लटिया महोत्सव कि शनिवार को तैयारी का जायजा …