गाज़ीपुर। जिले एक प्रतिष्ठित होटल में वाराणसी के अग्रणी चिकित्सा संस्थान, दी न्यूरोसिटी के वरिष्ठ एवं अनुभवी सर्जन्स तथा चिकित्सकों के द्वारा एक चिकित्सा शिक्षा संगोष्ठी (CME) आयोजित की गयी। इस CME में दी न्यूरोसिटी के चेयरमैन तथा बरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. राकेश सिंह ने “Subarachnoid Hemorrhage-Surgical Management” विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा यह भी बताया कि यह सर्जरी दी न्यूरोसिटी में की जा रही है और अन्य बड़े शहरों की तुलना में प्रभावी खर्च लगभग 30 से 40 प्रतिशत कम है। न्यूरोसर्जन डॉ अभिनव कुमार राय ने “Endoscopic Resection of Colloid Cyst” विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा इससे सम्बंधित प्रस्तुतीकरण भी दिया। चेस्टफीजिसियन डॉ चन्द्रशेखर ने “Dyspnea and CHF पर केस स्टडी को प्रस्तुत किया। दी न्यूरोसिटी के अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. राहुल सिंह के द्वारा “Psychotic Disorder” के बारे में विस्तार से बताया गया। क्लिनिकल साईकोलोजिस्ट डॉ. शिवांगी श्रीवास्तव ने “Patients of Mental Disorders” पर केस स्टडी को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. कुलदीप चौधरी (CMS) तथा अन्य सम्मानित अतिथियों के साथ दी न्यूरोसिटी के चेयरमैन एवं पूर्वांचल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ राकेश सिंह, निदेशक डॉ. एस. डी. राय ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल मैनजमेंट डारेक्टर डा.एस.डी.राय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि, समाज के निर्बल लोगों के लिए दी न्यूरोसिटी में प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करायी जाती है। अशीक नगर पाण्डेयपुर, वाराणसी स्थित दी न्यूरोसिटी, पूर्वांचल में अपनी तरह का अनूठा संस्थान है जहाँ समस्त रोगों के आधुनिकतम इलाज हेतु अत्याधुनिक Microscope, C.T. SCAN, N.C.V., E.E.G. X-Ray सहित अन्य सभी प्रकार की जाँच की सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: भाजपा सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया है अपमान- सपा नेता राजकुमार पांडेय
गाज़ीपुर। सदर विधानसभा के करण्डा ब्लाक के सोनहरिया गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में …