गाजीपुर। वारसी स्पोर्टिग क्लब रसूलपुर नेवादा के तत्वावधान में सेमीफाइनल फुटबाल मैच भक्सी और फुफवांव के बीच खेला गया। दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ। समय समाप्ती तक कोई टीम गोल नही कर सकी। पेनाल्टी शूट में फुफवांव ने मैच जीत लिया। अब फुफवां और हुसैनाबाद के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। इस मैच के मुख्य अतिथि आजाद हिंद किराना के प्रोपराइटर आजाद खां, राजपूत पप्पू मास्टर थे। इसके अलावा इरफान खान, इकरार नेता, अरशद खान, मतलूब और अरविंद यादव मौजूद थे।
