Breaking News
Home / खेल / भक्सीे को हराकर फुफवांव पहुंची फुटबाल मैच के फाइनल में

भक्सीे को हराकर फुफवांव पहुंची फुटबाल मैच के फाइनल में

गाजीपुर। वारसी स्‍पोर्टि‍ग क्‍लब रसूलपुर नेवादा के तत्‍वावधान में सेमीफाइनल फुटबाल मैच भक्‍सी और फुफवांव के बीच खेला गया। दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ। समय समाप्‍ती तक कोई टीम गोल नही कर सकी। पेनाल्‍टी शूट में फुफवांव ने मैच जीत लिया। अब फुफवां और हुसैनाबाद के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। इस मैच के मुख्‍य अतिथि आजाद हिंद किराना के प्रोपराइटर आजाद खां, राजपूत पप्‍पू मास्‍टर थे। इसके अलावा इरफान खान, इकरार नेता, अरशद खान, मतलूब और अरविंद यादव मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: भाजपा सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया है अपमान- सपा नेता राजकुमार पांडेय

गाज़ीपुर। सदर विधानसभा के करण्डा ब्लाक के सोनहरिया गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में …