Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम के आश्रितों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम के आश्रितों को किया गया सम्मानित

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट गाजीपुर में 76वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी। इसके उपरान्त स्कूली बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितो को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी तथा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो/आश्रितो को माला के साथ अंगवत्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम  के दौरान जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के महान विभूतियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप जानकारी दी। गणतंत्र दिवस समारोह मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्ट्रर सालिक राम, डिप्टी कलेक्ट्रर/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी,  कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित थे। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस लाईन पहुची जहां पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने उनका स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन मैदान में मुख्य अतिथि पंचायती राज्य मंत्री तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस गाजीपुर से प्रस्थान कर रिजर्व पुलिस लाईन ग्राउण्ड में पहुचे वहा पुलिस अधीक्षक ने उनका स्वागत किया उसके उपरान्त मंत्री जी ने झंडा फहराया तथा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। मंत्री जी ने समस्त जनपदवासीयों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि गणतन्त्र दिवस धुम -धाम से मनाया जा रहा है। हम उन वीर सपूतों को नमन करते है जिन्होने अपने प्राणों की आहूती देकर हमें आजादी दिलायी जिसके वजह से हम गणतन्त्र दिवस मना रहें है। उन्होने कहा कि आज से लगभग 75 वर्ष पहले 1950 में संविधान लागू हुआ था। आज से 50 वर्ष पहले गॉवों में शिक्षा का स्तर नगण्य था और आज कोई भी ऐसा गॉव नहीं है जहॉ की बेटीयां एवं बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर रहें है, ये संविधान की देन है। आज किसी भी क्षेत्र के लोग चाहे सीमा की सुरक्षा में लगे सैनिक, पुलिस, पत्रकार, किसान, नौजवान एवं अन्य क्षेत्रों में लोग भारतीय संविधान के तहत ही प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में आगन्तुको में मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, नागरिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं आम जनमानस मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …