Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर सफाई नायक ने फहराया तिरंगा, बच्चो ने निकाला प्रभातफेरी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर सफाई नायक ने फहराया तिरंगा, बच्चो ने निकाला प्रभातफेरी

गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के 76वें वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय कुटी भवन रायगंज गाजीपुर पर गणतंत्र दिवस पर सफाई नायक शेषनाथ ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाकर समाज मे समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सह विभाग प्रचारक दीपक ने अपने उदबोधन मे बताया कि हम समाज में सफाईकर्मियो का विशेष योगदान है इनके योगदान के बिना समाज का संचालन नही किया जा सकता, इनके महत्व व योगदान को पिछले कोरोना काल, मेला आयोजन में सराहा गया, समाज में इनके इतने महत्वपूर्ण का निस्पादन किया जाता है जिससे समाज का कोई भी तबका अछुता नही है। जो समाज हमारा पहले से समरसता के भाव से बंधा हुआ है उसे हमे समय समय पर सम्मानित करना होगा। उसके समाज मे किये जा  रहे योगदान को भुलाया नही जा सकता। गणवंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिवस को हमे इन्हे बढ़ चढ़ कर सम्मानित करना चाहिए। जिला प्रचाारक सूरज, विहिप सेवा प्रमुख काशी प्रांत दिनेश चंद व नगर संचालक दीनदयाल ने अपना विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाह अभिषेक ने किया। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज में बच्चों ने संास्कृतिक गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्राचार्य दाऊजी उपाध्याय ने आए अतिथियों ने मां भारती व महापुरूषो के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीपप्रज्जवलित कर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णानंद उपाध्याय सह विभाग प्रचारक दीपक की जिला प्रचारक सूरज काशी प्रांत के सेवा प्रमुख दिनेश चंद पांडे, समाजसेवी व व्यवसायी असित सेठ ने किया। मुख्य अतिथियो केा विद्यालय के शिक्षको ने बैंच व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के कलेक्टर घाट स्थित जिला कार्यालय पर जिला संयोजक रविराज व महामंत्री विपिन श्रीवास्तव ने तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया और धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मां सरस्वती शिशु माधव सरस्वती शिशु मंदिर प्रकाश नगर के प्रबंधक रमाशंकर व प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्रा ने तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया और विद्यालय के बच्चों ने प्रकाशनगर, विकासभवन होते हुए प्रभात फेरी कर वापस प्रकाश नगर विद्यालय में आकर समाप्त हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया और बच्चो केा पुरस्कार वितरण किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …