गाजीपुर। पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण मे गणतन्त्र दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया! प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी के द्वारा झण्डारोहण किया गया और एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में एन सी सी कैडेट्स के द्वारा राष्ट्र ध्वज को परेड युक्त सलामी दी गयी गयी! तत्पश्चात् स्व रामकरन सिंह रंगशाला में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता एवं पूर्व एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार जी के सफल संचालन में एन सी सी कैडेट्स, रोवर्स रेंजर्स कैडेट्स, एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य एवं देश की रक्षा हेतु बलिदान से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! जिसके अन्तर्गत छात्र/ छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, कुल गीत, देशभक्ति गीत के साथ ही देश की रक्षा हेतु शहीद होने का कार्यक्रम नाट्य कला अन्तर्गत शानदार अभिब्यक्ति के साथ प्रस्तुत किया गया! महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी के द्वारा स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय, कला संकाय, वाणिज्य संकाय, शिक्षा संकाय एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम काम , एम एस- सी जन्तु विज्ञान, एम ए भूगोल, प्राचीन इतिहास, समाज शास्त्र, अर्थ शास्त्र, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी, गृह विज्ञान आदि प्रत्येक विषय की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर मंच से सम्मानित किया गया!! इस तरह के शानदार आयोजन मे वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो सत्य प्रकाश सिंह, प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो संजय कुमार, डा राजेश केशरी,डा सन्तोष मिश्रा, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्य,डा संजीव सेन सिंह , डा सन्तोष यादव, डा विजय कन्नौजिया, डा शेष नाथ यादव, डा सौरभ मौर्य, डा धर्मेन्द्र यादव, डा सन्ध्या गुप्ता, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा जय प्रकाश सिंह, डा ब्रजेश कुमार सिंह,डा सर्वानन्द सिंह, डा मनोज सिंह,डा लालमणि सिंह , डा सेनापति शुक्ला, डा अरिमर्दन सिंह , डा धनन्जय सिंह, डा संजय पांडेय, डा श्याम नारायण यादव, डा राम जी यादव, डा प्रज्ञा तिवारी, डा कुसुमलता,अश्विनी सिंह दीक्षित, स्वतंत्र कुशवाहा, राजेश यादव, गोवर्धन चौहान, रिचा सिंह, डा अमित सिंह, दिलीप कुमार सिंह,राजेन्द्र यादव, संजय सिंह, शेखावत अली, शशिकान्त सिंह, राम शब्द यादव, मोहन सिंह, श्याम नारायण कन्नौजिया, श्री राम राजभर,हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जितेंद्र सिंह, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, अकबर अली, कुलदीप चौहान, रिजवान अहमद, रियासत अली, शिवशंकर यादव, आदि समस्त प्राध्यापकगण, गैरशैक्षणिक वर्ग सहित छात्र / छात्राओं के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी!
