गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, गाजीपुर के जिला कार्यालय, रौजा पर आज 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष *श्री प्रकाश केशरी* ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री अफरीन व सुश्री समरिन की उपस्थिति रही जो पूर्व जिला अध्यक्ष दिवंगत व्यापारी नेता अबू फखर खा की पुत्री है इस अवसर पर *L1 कोचिंग सेंटर ,DSI कंप्यूटर सेंटर, पूर्वांचल लाइब्रेरी के बच्चों ने मनमोहक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया, और अपने विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व की महत्ता और बलिदानों की गाथा पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में व्यापार मंडल व फोटोग्राफर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से *जिला युवा अध्यक्ष श्री सुधीर केसरी, **नगर अध्यक्ष सुप्रोतीम बागची, और युवा नगर अध्यक्ष गोपाल जी वर्मा अजहर, आरिफ, कमरूज्जमा अंसारी, अब्दुल फैजान, निखिल राष्ट्रीय प्रेस, राजेश गुप्ता, राजेश सिंह,आकाश दीप, संजय सिंह, गौरव ,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार आदि शामिल थे। जिला युवा अध्यक्ष *सुधीर केसरी* ने कहा, “आज का दिन हमें उन अमर बलिदानों की याद दिलाता है, जिनके कारण हमें यह आजादी मिली है।” नगर अध्यक्ष *सुप्रोतीम बागची* ने कहा, “यह दिन सुभाष चंद्र बोस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे महान नेताओं की दूरदर्शिता और त्याग को याद करने का है। 26 जनवरी 1950 को हमारे संविधान के लागू होने के साथ हमने अंग्रेजी शासन के कानूनों से मुक्त होकर अपना अलग संविधान अपनाया।” युवा नगर अध्यक्ष *गोपाल जी वर्मा* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “संविधान की बदौलत ही हर नागरिक को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय मिला। गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने पूर्वजों के आदर्शों और बलिदानों के प्रति समर्पित रहना चाहिए।” इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को समझते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
