गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोल्डेन राय का बैठका भीखमदेव पट्टी,, रेवतीपुर, गाजीपुर ,में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 260 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। मोतियाबिन्द से पीड़ित 60 मरीजों को चिन्हित कर मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर में निःशल्क मोतियाबिन्द आपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण विधि से किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने मे डॉक्टर निशांत राय व डॉक्टर ए के राय, गोल्डेन राय, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रोहित सिंह, अकबर आजम, अख्तर अली,सोनू यादव,अरूण यादव, अनिकेत का बिशेष सहयोग रहा।
