Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लीवर के बीमारी से पीडि़त मरीज के इलाज के लिए सपा नेता राजकुमार पांडेय ने किया सहयोग

लीवर के बीमारी से पीडि़त मरीज के इलाज के लिए सपा नेता राजकुमार पांडेय ने किया सहयोग

गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के चाड़ीपुर में एक गरीब मरीज की मदद के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार पांडेय आगे आए हैं। राहुल गोंड नाम के इस व्यक्ति को लिवर में इंफेक्शन की समस्या है और वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण राहुल अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे। जब उनके पास दवाइयों के लिए पैसे नहीं बचे, तो उन्होंने सपा नेता राजकुमार पांडेय को फोन कर अपनी परिस्थिति से अवगत कराया। पांडेय ने तुरंत राहुल के घर जाकर उनकी आर्थिक मदद की। राजकुमार पांडेय ने इससे पहले भी राहुल की मदद की थी। इस बार भी उन्होंने न केवल तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने राहुल से कहा कि जब भी पैसों की जरूरत हो, बेझिझक बता सकते हैं। नेता की इस उदारता से राहुल भावुक हो गए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …