गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की मैनेजर अतिया अधमी ने ध्वज फहराया व उसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलायी। विद्यालय के विद्यार्थियों ने झंडा गीत गाया व भारत माता की जय के नारे लगाए। मार्च पास्ट के द्वारा झंडे को सलामी दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राय जी थे, जिन्हें हाल ही में राज्य सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें देश भक्ति गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी जिसमें मिस्टर फेयरवेल अब्दुस समद मिस फेयरवेल ओजल सृष्टि व स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर विशाल यादव रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की निदेशक डॉ मीना अधमी व विद्यालय की मैनेजर अतिआ अधमी ने उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दी। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राय ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी व लोगों से अपील की कि हम सब को मिलकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने एक महिला पार्वती देवी का परिचय करवाया जो कि हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पार्वती जी के दोनों पैर एक दुर्घटना में कट गए थे लेकिन वे अपनी मेहनत के बल पर अपनी पुत्री को पढ़ाती हैं व अपनी जीविका चलाती हैं। विद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया। सिद्धार्थ जी ने भी विद्यालय को फोटो फ्रेम समर्पित किया। कक्षा 12 के पुष्कर जी उपाध्याय ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की साज सज्जा आमना ओबैद, उमेश, अंकिता व सिमरन ने की तथा संगीत श्याम कुमार शर्मा, गिरधर शर्मा एवं शान कुशवाहा ने दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य नेहा कुरैशी ने सबको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी, निदेशक डॉ नदीम अधमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की निदेशक डॉ मीना अधमी, विद्यालय की मैनेजर अतिआ अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक हनीफ़ अहमद, वरिष्ठ अध्यापक देवेंद्र, दिनेश राय एवं सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा उपस्थित रहे।
