Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमडी होमियो लैब प्रा.लि. महाराजगंज गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

एमडी होमियो लैब प्रा.लि. महाराजगंज गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

गाजीपुर। 26 जनवरी 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एम०डी० होमियो लैब प्रा०लि०, महाराजगंज, गाजीपुर के प्रांगण में MD Group of Companies के चेयरमैन डॉ० एम०डी० सिंह जी ने ध्वजारोहण किया तथा अपने ओजस्वी कविता के द्वारा अपने सहयोगियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त अवसर पर कम्पनी के निदेशक डॉ० विजेन्द्र प्रताप सिंह एवं कम्पनी की कर्मचारी गजाला परवीन बेटी जोया अफजल ने कविता पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंधन मण्डल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं कम्पनी के संरक्षक स्व० खूबलाल सिंह जी को पुष्पांजली अर्पित की। समारोह में निदेशक जितेन्द्र सिंह, प्रबंधक भाष्कर पाण्डेय एवं फारूख इदरीशी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समस्त कर्मवारियों, वितरकों एवं अतिथिगण ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर कम्पनी के स्टॉफ सुधीर राय, जानेसार, अख्तर, सुरेश विश्वकर्मा, योगेश यादव एवं शान्ति यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात लोगों को जलपान कराया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …