Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आज प्रज्ञा रेंजर टीम की ओर से भारत रत्न सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी डॉ अकबरे आजम, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जिला आयुक्त(रोवर)  डॉ शिवकुमार, रेंजर लीडर डॉ शिखा सिंह एवं उपस्थित रेंजर्स छात्रों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए इन्हें याद किया। इस अवसर पर डॉ अकबरे आज़म ने संबोधित करते हुए सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया। प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी ने आजादी के आंदोलन के लिए आजाद हिंद फौज के गठन की चर्चा करते हुए सुभाष चंद्र बोस की आजादी में भूमिका को रेखांकित किया। आपके अनुसार सुभाष सच्चे राष्ट्र नायक थे जो देश और देश के बाहर भी भारतीयों को अंग्रेजों के विरुद्ध संगठित करते रहे। जिला आयुक्त (रोवर) डॉ शिव कुमार ने सुभाष चंद्र बोस की व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्काउट गाइड की सेवा, सहायता एवं तैयार रहो से जुड़ते हुए आजाद हिंद फौज में महिला सेनानियों की भूमिका को याद किया तथा उपस्थित रेंजर्स को उनके जैसा बनने का आह्वान किया। डॉ शिखा सिंह ने रेंजर्स को शारीरिक, मानसिक, भौतिक एवं सामाजिक विकास के लिए महापुरुषों की जीवन से प्रेरणा लेने तथा उनके विचारों को रेंजर्स द्वारा जीवन में आत्मसात करने की आशा व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिव कुमार, संयोजन सविता रावत एवं समीना तथा आभार ज्ञापन सीनियर रेंजर मेट रितु यादव ने किया। इस अवसर पर रोली, रागनी, अंकिता, रिंकू, रिमझिम, आकांक्षा, प्रियंका, मुस्कान, जुली, पायल आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ज्‍योति फाउण्‍डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी …