गाजीपुर। महान देशभक्त, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपना सब कुछ निछावर करने वाले, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के बुलंद नारे के साथ उद्घोष करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सपा जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय समता भवन गाज़ीपुर पर मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए गोपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महानायक एवं देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हम समाजवादी लोग नेताजी की देशभक्ति कुर्बानी और समर्पण को सदैव याद करते रहेंगे और उससे प्रेरणा लेकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम करेंगे। पुष्टि में सर्वश्रेष्ठ पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पूर्व जिला अध्यक्षगण रामधारी यादव, डॉक्टर नन्हकू यादव, सुधीर यादव, रविंद्र प्रताप यादव कन्हैयालाल विश्वकर्मा तहसील नमक डॉक्टर समीर सिंह अभिषेक कुशवाहा, सदानंद यादव पंकज यादव कमलेश यादव जयराम यादव जमुना यादव नितिश्वर कुमार रीना यादव ममता हरबंस राम दरस , अनिल यादव पंकज दीपक अशोक यादव छन्नू सग्गू मिथिलेश इतिहास लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
ज्योति फाउण्डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्मानित
गाजीपुर। ज्योति फाउण्डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओ के लिए महर्षि विश्वामित्र स्वशासी …