Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव डिग्री कालेज में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सत्यदेव डिग्री कालेज में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह और कोऑर्डिनेटर डॉ रामचंद्र दुबे तथा प्राचार्य डॉ रोहित सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर नेताजी के संदर्भ में बोलते हुए सीएमडी प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने बच्चों से कहा की नेताजी कि यह जयंती हम उनके 125 वे जयंती के समय से ही पराक्रम दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं यह उनकी 128वीं जन्म जयंती है इस अवसर पर उनको याद करते हुए हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं नेताजी ने गांधी जी से अलग स्वतंत्रता संघर्ष के लिए नीति और रीति अपनाई ।उन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए स्व पराक्रम का उपयोग किया इसके लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज नाम की एक सेना का गठन किया और अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाइयां लड़ी 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बनाई। जिसे जर्मनी जापान फिलीपींस कोरिया चीन इटली मंचूको और आयरलैंडसहित 11 देशों ने मान्यता भी प्रदान की जापान ने अंडमान और निकोबार दीप समूह इस अस्थाई सरकार को दे दिया सुभाष इन द्वीपों में गए और उनका नया नामकरण किया। हम आजादी की लड़ाई में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भुला नहीं सकते। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने उदगार व्यक्त किए।सभा का संचालन राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता कमलेश ने किया। अंत में सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. रोहित कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा में यूजी पीजी के छात्र छात्राओं के साथ उनके विद्वान आचार्य गण भी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ज्‍योति फाउण्‍डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी …