Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज चिकित्सालय में आयोजित किया रक्तदान शिविर

विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज चिकित्सालय में आयोजित किया रक्तदान शिविर

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर की कार्यकर्ताओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर गाजीपुर नगर में स्थित पीजी कॉलेज में एल एंड टी के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया। अभाविप के पूर्व प्रदेश सह मंत्री कामदेश्वर सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी एवं युवाओं के प्रेरणादायक स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर प्रारंभ किया। नेताजी के विचारों से प्रभावित होकर शिविर में 50 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 23 यूनिट रक्तदान किया। श्री सिंह ने कहा की विद्यार्थी परिषद समाज में प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए काम करता आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सेवा कार्य के माध्यम से युवाओं को दिशा देने का कार्य कर रहा है। विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य है कि समाज का प्रत्येक युवा समाज में हो रहे दूरव्यवस्था को समाप्त करने के लिए आगे आए। श्री सिंह ने कहा कि युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि हमारे रक्तदान से किसी इंसान की जान बच सकती है। क्योंकि समाज में ऐसे भी लोग हैं जिनको रक्त की बहुत आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हम सभी युवाओं को संकल्पित होना। उक्त अवसर पर फार्मासिस्ट संतोष ठाकुर, अंजलिना, विपुल,  ईशान, ओमकार, बृजेश, प्रभात, अर्पित शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ज्‍योति फाउण्‍डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी …