Breaking News
Home / अपराध / एक करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.01.2025 को थाना कोतवाली व थाना एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों 1. पन्ना लाल बिन्द पुत्र राजा राम बिन्द निवासी भुतहिया ताड़ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष, 2. संजय कुमार बलवन्त पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर हालपता पीरनगर गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर  उम्र करीब 28 वर्ष, 3. सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र त्रिभुवन नरायन बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष के पास से 525 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 05 लाख रू0 लगभग) के साथ सेमरा चक फैज के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामद मादक पदार्थ ( हेरोइन) के आधार पर थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 44/25 धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-

  1. हेरोईन 525 ग्राम हेरोइन( जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 05 लाख रू0 लगभग)
  2. एक मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस रंग काला
  3. एक मोटर साइकिल TVS राइडर 200 4. तीन अदद मोबाइल

आपराधिक इतिहास – अभियुक्त पन्नालाल बिन्द

  1. मु0अ0सं0 40/2025 धारा 8/21/29एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 151/24 धारा 143,188,341 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 151/14 धारा 302,396 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 07/12 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)910) एससीएसटी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0 352/12 धारा 302,307,394,411,419,420,467,468 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0 1497/12 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना कोतवालीगाजीपुर
  7. मु0अ0सं0 1725/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  8. मु0अ0सं0 1350/11 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  9. मु0अ0सं0 38/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  10. मु0अ0सं0 384/09 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  11. मु0अ0सं0 3290/08 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  12. मु0अ0सं0 3398/08 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  13. मु0अ0सं0 3456/08 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  14. मु0अ0सं0 1482/09 धारा 379,411,419,420,467,468,471 भादवि थाना खानपुर गाजीपुर
  15. मु0अ0सं0 1589/09 धारा 379,411 भादवि थाना खानपुर गाजीपुर
  16. मु0अ0सं0 1163/08 धारा 379,411 भादवि थाना नन्दगंज गाजीपुर
  17. मु0अ0सं0 1177/08 धारा 379,411 भादवि थानानन्दगंज गाजीपुर

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

26 जनवरी को साइकिल रेस का होगा आयोजन

गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी 2025 गणतन्त्र दिवस के …