गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी 2025 गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर बालक/बालिकाओ की 10 किमी0 साइकिल रेस का आयोजन प्रातः 09.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है यह रेस नेहरु स्टेडियम गेट से प्रारम्भ होकर पी0जी0कालेज चौराहा होते हुए पाक्सगंज आर्दशबाजार होकर पुनः वापस उसी रास्ते होते हुए स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी, इच्छुक बालक/बालिकाये अपनी प्रविष्टि दिनांक 26-01-2025 को प्रातः 7.30 बजे तक दे सकते है प्रवेश निःशुल्क होगा।
