Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ट्राफिक जाम है गाजीपुर नगर की सबसे बड़ी समस्या- गुड्डू केशरी

ट्राफिक जाम है गाजीपुर नगर की सबसे बड़ी समस्या- गुड्डू केशरी

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के सभागार में एसडीएम सदर द्वारा बुलाई गई अतिक्रमण के संदर्भ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष गुड्डू केशरी द्वारा एक ज्ञापन नगर की समस्या व उसका समाधान दिया गया  समस्या एवं समाधान का ज्ञापन देकर उनसे निवेदन किया की यह बहुत पुराना शहर है छोटे-छोटे गलियों टाइप का मुख्य रास्ता होने से यहां ट्राफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या व परेशानी है जिसका निराकरण करने से ही अतिक्रमण जैसे गंभीर समस्या से निपटा जा सकता है व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि बगैर इस समस्या का निदान किए नगर का विकास व्यापारियों को सुविधा नहीं हो सकती है, जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद रायनी ने कहा कि आए दिन जाम की समस्या से नई सब्जी मंडी सहित आसपास के बाजार के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस अवसर पर व्यापार मंडल की तरफ से जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी गुड्डू जिला महामंत्री राकेश अग्रवाल प्रिंसश्याम चौधरी जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद रायनी, आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

26 जनवरी को साइकिल रेस का होगा आयोजन

गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी 2025 गणतन्त्र दिवस के …