Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये घूस लेते धराया लेखपाल

गाजीपुर: पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये घूस लेते धराया लेखपाल

गाजीपुर। नाली व चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते वक्त कासिमाबाद तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपित को टीम के लोगों ने बल पूर्वक अपने वाहन में बैठाया और सीधे शहर कोतवाली ले आये। जहां एंटी करप्शन की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी की गई। उधर लेखपाल को निर्दोष साबित करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली में धमक पड़े। उनका कहना था कि लेखपाल ने कोई रिश्वत नहीं ली है। फर्जी तरीके से उसे फंसाया जा रहा है। शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी पिपनार थाना मरदह के अनुसार उसके नाली और चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर कासिमाबाद तहसील के लेखपाल श्याम सुंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी बेलासी थाना करंडा द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की गई है। चूंकि चंद्रजीत ने यह शिकायत एंटी करप्शन वाराणसी आफिस में की थी इसलिए वहां की टीम ने जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया। इस दौरान गुरुवार को टीम के लोगों ने ओम इंटरनेशन स्कूल के पास तिराहे के समीप से लेखपाल श्याम संदुर को रिश्वते के रुपये लेते वक्त रंगेहाथ दबोच लिया। पहले तो उक्त लेखपाल ने बलपूर्वक टीम के चुंगल से बचने का प्रयास किया, लेकिन अंतोगत्वा टीम के लोगों ने उसे पकड़कर अपने वाहन में बैठा दिया और सीधे शहर कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां लेखपाल के प़क्ष में दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गये। कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि लेखपाल श्यामसुन्दर को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उसने न तो किसी से रिश्वत मांगी और न ही किसी ले रिश्वत ली है। सच्चाई जो भी, लेकिन टीम के लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है। कार्रवाई में ट्रैप टीम प्रभारी एसएचओ उमाशंकर यादव,राजेश यादव, मैनेजर सिंह समेत मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, सुमित कुमार भारती, विनोद कुमार, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, सूरज गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही चालक अश्वनी पाण्डेय व विनय कुमार शामिल रहे। बताते चले कि इससे पूर्व भी एंटी करप्शन वाराणसी टीम के निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जिले के अलग-अलग तहसीलों से करीब तीन लेखपालों को घूस लेते हुए दबोचा है। एक बार फिर राजस्वकर्मी पर हुई कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …