Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बहरुल ऊलूम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन का 58 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

बहरुल ऊलूम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन का 58 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

गाजीपुर। बहरियाबाद स्थित जामिया बहरुल उलूम का वार्षिक उत्सव व स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से एक जनवरी को मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद के बड़े भाई अल्हाज अब्दुल माजिद ने संस्था का ध्वज फहरा कर किया। शुरुआत ‌ दिलावते कुरान व सरस्वती वंदना से की गई इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब का पूर्ण रूप से समावेश रहा। गौरतलब हो कि एक जनवरी 1967 को बहरियाबाद इलाके के मसहूर समाजसेवी हाफिज़ अब्दुल मन्नान अंसारी (रह0) ने  जामिया बहरुल ओलूम की नींव रखी थी। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ0 विनोद कुमार राय (अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परिक्षेत्र वाराणसी), ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान अंसारी (रह.) के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए डॉ राय ने उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, साथ ही बच्चों से कहा कि आप सब में अलग-अलग प्रतिभा है,भविष्य में निर्णय जो भी लेना हो अपने प्रतिभा के अनुसार ले। इस कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि श्री विनोद जायसवाल (उप निदेशक – अल्पसंख्यक कल्याण गोरखपुर मंडल) श्री सच्चिदानन्द तिवारी (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी- ग़ाज़ीपुर) श्री परमानंद सिंह (उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं पंचम मंडल वाराणसी) अतिथियों का संयुक्त रूप से संस्था के प्रबंधक निदेशक अब्दुल वाजिद व अब्दुल माजिद, डॉक्टर निसार अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक, व ए.बी.आमिर ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।इस अवसर पर जवाहिर यादव-प्रबंधक,संदीप सिंह सोनू , दानिश वरा ,डॉ. अब्दुल वारिस  सलमान, सलीम अंसारी, रामब्रत मौर्य और सभी संस्थाओं के स्टाफ  तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्थाओं के प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने आगुंतकों के  प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुबारक ने किया तथा  कार्यक्रम की अध्यक्षता खरपत्तू मौर्य ने की।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …