गाजीपुर। ज़मानियाँ में जिला अध्यक्ष भाजपा गाजीपुर सुनील सिंह द्वारा समस्त सक्षम प्रसासनिक अधिकारियो से वार्तालप आश्वासन के पश्चात जिला नेतृत्व द्वारा अधिकृत पदाधिकारी धरना को आश्वासन देने आये सुनीता परीक्षित सिंह, रामशंकर उपाध्याय एवं समस्त भाजपा जिला पदाधिकारी धरने को समर्थन किये और पूर्व सभासद नारायण दास चौरसिया के नेतृत्व न्याय हेतु नगर पालिका के वर्तमान मुखिया के षड़यंत्र में सफाई कर्मचारी संतोष रावत द्वारा कराये गए फर्जी दलित उत्पीड़न धरने के विरोध में धरने के आठवे दिन उक्त लगाए गए फर्जी मुकदमे दलित उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए धरना स्थल से परीक्षित सिंह ने समाप्त कराने का घोषणा किया जिसपर हम सभी आंदोलनकारी संगठन के नेतृत्व पर विश्वास करते हुवे धरने को स्थगित कर रहे हैं उक्त मौके पर रमाशंकर उपाध्याय रविंद्र राय अरविन्द सिंह अवधेश सिंह मदन राम भाजपा नo.अo तारकेश्वर वर्मा व्यापार मण्डलअध्यक्ष सतीश जायसवाल महामंत्री शंकर गोस्वामी सभासद सुरेन्द्र चौधरी साहू, विकास जायसवाल, अंजनी गुप्ता, पूर्व सभासद वृजेश जायसवाल,वीरेंद्र सिंह मौर्या, पंकज निगम भाजपा नेता संतोष वर्मा, विपिन श्रीवास्तव विंध्याचल शर्मा अजय जायसवाल राजेश चौधरी, भोला जायसवाल लाखन वर्मा, राजकुमार गुप्ता, कुलवंत बिन्द, बेचू चौधरी, मंटू गुप्ता, अन्नू निगम जयपकाश यादव, विशाल चौरसिया राजेश चौधरी सुनील चौरसिया कुलेश चौधरी उमेश सिंह संतोष गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …