Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस भर्ती अभिलेखों की संवीक्षा एवं फि‍जिकल टेस्ट के लिए टाइमटेबल जारी

पुलिस भर्ती अभिलेखों की संवीक्षा एवं फि‍जिकल टेस्ट के लिए टाइमटेबल जारी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षी के 60244 पदों के लिए 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया था जिसे निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व शारीरिक परीक्षण दिनांक 26.12.2024 से 03.02.2025 तक आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती-2023 के तहत परीक्षा के दौरान सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए भर्ती बोर्ड के  निम्नलिखित  दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं जो निम्नवत हैं –

01 .आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी/पीएसटी) दिनांक-26-12-2024 से कराया जाना प्रस्तावित है।

02 .अभ्यर्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों/संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार ऐसे समस्त अराजकतत्वों के विरूद्ध सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत आवश्यक निरोधात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी जो अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर चयन का प्रलोभन देकर भ्रमित या धन उगाही का प्रयास करगें। 03 . समस्त अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जा रही है अथवा किसी भी व्यक्ति,पुलिस अधिकारी या अन्य किसी के द्वारा आपको भर्ती कराने हेतु अश्वाशन/लालच या भ्रमित किया जा रहा या प्रलोभऩ दिया जा रहा है तो सावधान रहें और उसकी तुरन्त शिकायत करें ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर दण्ड़ात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी। 04. ऐसे अभ्यार्थी जो किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों/माध्यमों का प्रयोग करते हुए पाए जायेंगे तो उनके विरूद्ध कठोर दण्ड़ात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी। 05 . प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत संबंधी सूचना हेतु निम्न नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर -9454400275

अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर -9454401060

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …