Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद, दुल्लहपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस-डे

अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद, दुल्लहपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस-डे

गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद,दुल्लहपुर गाजीपुर में क्रिसमस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी से लेकर जूनियर सेक्शन तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना से हुई जिसमें बच्चों ने अपने स्पीच के माध्यम से ईसा मसीह और उनके दिए गए संदेशों के बारे में और छात्रों को अवगत कराया। छात्रों द्वारा विद्यालय प्रांगण में क्रिसमस ट्री को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया। सभी छात्र और छात्राएं सांता क्लॉज़ के ड्रेस में आए थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव, प्रधानाचार्य सपना राय,शिक्षिकाएं माला सोनी, शशि गुप्ता, शिखा राय खुर्शीदा बानो,सबा परवीन,जूही राय,रूपाली यादव,जैनब इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने छात्रों और शिक्षक गणों को क्रिसमस की बधाई देते हुए बताया कि क्रिसमस खुशी और सद्भावना का पर्व है। ईसा मसीह का जीवन बहुत ज्यादा संघर्षों से भरा था फिर भी उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और ना ही कभी के क्रोध के प्रति आसक्त हुए।हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन को आगे लेकर चलते रहे। यह पर्व हमें सकारात्मक जीवन जीने और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों ने सांता क्लॉज़ गाने पर डांस किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …