गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया अंडर 19 वर्ग की महिला खिलाडियों का कमला क्लब में हाल ही में कानपुर क्लब में आयोजित शिविर में गाजीपुर मंडल की गाजीपुर निवासिनी रिदिमा यादव का चयन किया गया है| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित सभी खिलाडियों के लिए आगामी 27 दिसम्बर को सेज क्रिकेट अकादमी, रिवर फ्रंट चौराहा गोमती नगर, लखनऊ में एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया है| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने जी.डी.सी.ए. के समस्त अधिकारियों के तरफ से रिदिमा और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि नियत तिथि 27 दिसम्बर को सेज क्रिकेट अकादमी, रिवर फ्रंट चौराहा, चटोरी गली के पास, गोमती नगर, लखनऊ में प्रातः 10:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी होगी| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रिदिमा बेहद ही कुशल खिलाड़ी है जो की निरंतर चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर आगे की ओर बढ़ रही है|
Home / खेल / गाजीपुर की बेटी रिदिमा यादव का यूपी के अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, अगला ट्रायल 27 दिसंबर को
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …