गाजीपुर, जिले के चारों डिविजन सहित सभी सब डिविजन के उपकेंद्रों से निर्गत फीडरो पर बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत वितरण कंपनियां (डिस्काम) अब महाभियान चलाएंगी। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बिजली चोरी रोकने के लिए अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और एक-एक बकायेदार से विद्युत राजस्व वसूला जाए।सर्किल ऑफिस में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधीक्षण अभियंता ने सभी डिविजन वाइज एवं उपकेंद्र वाइज कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बिजली का बिल वसूलने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि बिजली के बिलों की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितनी बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही है, उतना बिल भी वसूला जाना चाहिए। एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बकायेदारों से संपर्क कर उनसे बकाया जमा कराया जाए। वही डिस्काम के प्रबंध निदेशक के तरफ से निगरानी ओटीएस को लेकर विशेष हो रही है। अधीक्षण अभियंता ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश कहा, सभी बकायेदारों से की जाए राजस्व वसूली विद्युत राजस्व वसूलने में प्रगति नहीं हुई है, वहां संबंधित उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाए और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुझे भेजी जाय ताकि समय से डिस्कॉम ऑफिस रिपोर्ट भेजा जा सके। उन्होंने सभी अधिशाषी अभियंता,सहायक अभियंता,अवर अभियंता सहित फील्ड मैनेजरों को निर्देश दिए कि लाइन हानियां कम करने और बिजली बिल वसूलने में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी हो रही है, उन्हें फीडर के हिसाब से चिह्नित करके विजिलेंस की मदद से एक-एक घर की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल समय से उपलब्ध कराना है। मीटर रीडिंग सही तरीके से ली जाए और उपभोक्ताओं को बिल भी समय से उपलब्ध कराया जाए। जहां भी अधिकारियों की परफार्मेंस ठीक नहीं है, वहां प्रबंध निदेशक स्तर से कार्यवाही की जाएगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …