Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

सनबीम स्कूल गाजीपुर के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

गाजीपुर। जनपद का अग्रणी विद्यालय सनबीम स्कूल गाजीपुर में शुक्रवार  को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों मे एक नया उमंग देखने को मिला। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। गाजीपुर शहर स्थित गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने समाज के लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम किया।  विद्यालय के निदेशक  नवीन सिंह जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को कराने से बच्चों के अन्दर शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास के क्षेत्र मे नयी उर्जा को उत्पन्न होती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक बौद्धिक मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम स्कूल जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …