Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / टूटते सांसों को संजीवनी देते हैं गाजीपुर के गैस मैन मुकेश कुमार

टूटते सांसों को संजीवनी देते हैं गाजीपुर के गैस मैन मुकेश कुमार

शिवकुमार

गाजीपुर। आदमी के टूटते सांसों की जोड़ को फिर से गति देने वाले गाजीपुर के मुकेश कुमार जो गैस मैन के नाम से पूरे पूर्वांचल में विख्‍यात हैं। मुकेश की आक्‍सीजन गैस गाजीपुर के सभी नर्सिंग होम, अस्‍पताल, में मरीज की विकट परिस्‍थितियों में जान बचाती है। इसीलिए पूर्वांचलवासी इन्‍हे गैस मैन के नाम से बलाते हैं। मेशर्स मुकेश कुमार रजदेपुर देहाती खोआमंडी के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि पिछले 20 वर्षों से गैस का व्‍यापार करते हैं। जब उनकी आक्‍सीजन गैस किसी मरीज की जान बचाती है तो उन्‍हे अपने काम पर गर्व महसूस होता है। उन्‍होने बताया कि सबसे ज्‍यादा खुशी तब हुई जब हमारी गैसों ने कोरोना काल में हजारों मरीजों की जान बचायी। तत्‍कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के आदेश पर हमने पूरे कोरोना के कोरंटाइन सेंटर में गैस उपलब्ध करा कर हजारों मरीजों की जान बचायी। उन्‍होने बताया कि फतेउल्‍लाहपुर में हमारी आक्‍सीजन प्रोडक्‍शन की फैक्‍ट्री है, और ज्‍यादा डिमांड होने पर हम मुगलसराय से भी आक्‍सीजन गैस मंगवाते हैं। आक्‍सीजन गैस के अलावा हम नाइट्रोजन, CO2 आदि गैस हम सप्‍लाई करते हैं। इस कार्य के लिए हमकों सरकार ने लाइसेंस दिया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 8765073747 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …