गाजीपुर। उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट की जिला इकाई द्वारा अपने दिवंगत अध्यक्ष अबू फखर खां साहब का श्रद्धांजलि सभा नगर की एक मैरिज हॉल में रखा गया जिसमें सभी व्यापार मंडल के नेताओं सहित राजनीतिक दल के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में अबू फखर खा साहब के द्वारा समाज में की गई सामाजिक कार्यों व व्यापारी हितों में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उसके उनके चित्र पर पुष्पांजलि / श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने अपने संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि अबू फखर खा लगभग तीन दशक से अधिक समय से मेरे साथ जुड़े रहे व समाज व्यापारी हित में सदैव संघर्ष करते हुए हम सब को अलविदा कह गए उनके द्वारा किए गए कार्य निश्चित रूप से समाज के लोगों द्वारा याद किया जाएगा प्रशंसा की कड़ी में पेट्रोलियम एसोसियन के अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह द्वारा कहा गया कि अबू फकर खा हमारे बचपन के सहपाठी थे और हमेशा इस उम्र में भी उनका व्यवहार मेरे साथ इस तरह था जैसे एक बचपन के मित्र का मित्र के साथ होता है कहीं भी मिलना हंसी मजाक कर देना व व्यापारी हित में सदैव सोचना उनकी आदत में शुमार था नदीम अहमदी साहब डायरेक्टर शाह फैज पब्लिक स्कूल ने कहा कि व्यापारी हित में अबू फकर खा कभी पीछे मुड़कर के नहीं देखा कि मेरा क्या नफा नुकसान होगा सदा उन्होंने व्यापारियों के हित में अपने चार कदम आगे बढ़ा करके व्यापारी हित में उचित फैसला लेते रहे, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विनोद अग्रवाल ने फकर भाई के साथ व्यापारी हेतु के किए गए कार्यों की चर्चा की कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने आगे संगठन चलाने के लिए नए जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी गुड्डू जी, नए जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमरुज्जमा भाई कोषाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल को जिले का बागडोर सौंपा और कहां की फक्रर भाई हमेशा जिला महामंत्री गुड्डू जी केसरी की कायो की प्रशंसा करते रहते थे और यही बात कहते थे कि यदि मैं रहूं ना रहूं संगठन का बागडोर गुड्डू जी संभालेंगे और मुझे बागडोर सौंपते हुए फकर भाई के उस शब्द की याद आ रही है जो वह हमेशा कहा करते थे फकर जी के परिवार की भी यह मनसा थी कि गुड्डू भाई हमेशा संगठन में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते थे अतः यह कार्य सौंप देना चाहिए संगठन के तमाम पदाधिकारी की बैठक हुई उसमें भी यह बात की चर्चा हुई कि कौन अगला अध्यक्ष होगा लेकिन सभी ने खुले मन से श्री गुड्डू केसरी जी को अध्यक्ष पद की बागडोर संभालने की बात कही क्योंकि गुड्डू केसरी ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो संगठन को सबके साथ मिलजुल कर चला सकते हैं जो क्षमता फकर भाई में थी वही क्षमता गुड्डू केसरी जी में है कार्यक्रम में बीच-बीच में मशहूर शायर बादशाह राही ने अपने विचारों का उद्बोधन व शेरो शायरी से लोगो में शमा बांध दिया और लोगों को बताया कि फकर साहब एक मिलनसार व्यक्ति थे और लोगों के बीच में दुख दर्द बाटने का काम किया करते थे इस अवसर पर सराफा व्यापार मंडल के जिला महामंत्री श्री संतोष वर्मा जी ने उनके साथ किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और कहा कि हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अब हमारे अध्यक्ष जी हम लोगों के बीच में नहीं रहे निश्चित रूप से उनके अथक परिश्रम और समय जो व्यापारियों के प्रति था वह निस्वार्थ था और लोगों से अटूट लगाव था जिसको व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा नगर अध्यक्ष सुप्रोतिम बागची नगर महामंत्री आकाशदीप व्यापारी नेता पप्पू गाजी फैजान सलीम अंसारी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए फकर भाई के साथ बिताए हुए शब्दों का वर्णन करते हुए दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की फोटोग्राफर एसोसिएशन / युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी ने कहा की फकर भाई फकर भाई थे क्योंकि उन्हें अपने समाज के प्रत्येक व्यक्ति की रात दिन चिंता रहती थी कभी भी किसी वक्त मोटरसाइकिल/पैदल ही तुरंत निकल जाना या उनकी आदत में शुमार था सभी ने उनके प्रति अपने शब्द भाव को प्रकट किया और पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर डाक्टर डी पी सिंह आसिफ खा, कैलाश नाथ वर्मा निर्गुण दास केसरी, चुन्नू भाई असलम खा, अजय अग्रवाल, सुनील सिंह ईट भट्ठा संघ के अध्यक्ष दूबे ट्रासपोर्ट एसोसिएशन के रमेश यादव राजेश सिंह’ नागेन्द्र यादव’ अशोक अग्रहरी’ मुहम्मदाबाद से दीपू वर्मा’ दिलदारनगर से दिनेश अकेला वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष संजय केशरी, जंगीपुर के पूर्व लालजी गुप्ता’ मिन्टू भाई’ अतीक राईनी, अहमर जमाल, प्रदेश संगठन मंत्री प्रधान अशोक कुमार गुप्त, अनूज कुमार सिंह नगर अध्यक्ष सादात, महामंत्री अजय मोदनवाल, दुल्लहपुर नगर अध्यक्ष राजेष मद्धेशिया’ महामंत्री राजेश चौहान’ विधानसभा महामंत्री अजय साहू मुकेश वर्मा जखनियां विधानसभा महामंत्री, उदय प्रताप सिंह प्रान्तीय सदस्य, सुदामा यादव व संतोष यादव, अति प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री बच्चा तिवारी गाजीपुर केमिस्ट एवं डगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा, राकेश त्रिपाठी व कई पदाधिकारी अपने-अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री जवाहरलाल वर्मा संचालन संतोष वर्मा ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / अबू फखर खां को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष गुड्डू केसरी, महामंत्री और कोषाध्यक्ष प्रिंस व रिंकू अग्रवाल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …