Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर जनपद न्‍यायाधीश ने एक पेड़ मां के नाम तहत किया वृक्षोरोपण

गाजीपुर जनपद न्‍यायाधीश ने एक पेड़ मां के नाम तहत किया वृक्षोरोपण

गाजीपुर। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.12.2024 को जनपद न्यायालय गाजीपुर  के परिसर स्थित ट्रांजिस्ट हास्टल के सामने माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि ऐसे वृक्ष लगाये गये है जो आक्सीजन प्रदान करते है व कुछ ऐसे वृक्ष भी है जो फलदार है, कहॉ भी गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। इसी उद्देश्य से हम लोगों ने आज जो पेड़ लगाये है वो मॉ को समर्पित कर लगाये गये है। इस अवसर पर माननीय संजय हरी शुक्ला, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गाजीपुर,  शक्ति सिंह-।, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01, गाजीपुर, राकेश कुमार-VII , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-01, गाजीपुर, अलख कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 पीए एक्ट गाजीपुर,  विजय कुमार-IV  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, स्वप्न आनन्द, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर, श्रीमती नूतन द्विवेदी, सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर, दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, अपर सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, जिला शासकीय अधिवक्ता  कृपाशंकर राय, वरिष्ठ अधिवक्तागण, जिला वन अधिकारी गाजीपुर व वन विभाग के अन्य पदाधिकारीगण एवं न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …