गाजीपुर। नेता मुलायम सिंह यादव जिनका आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ रहा है और उन्होंने खुले मंच और संसद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था। इसलिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सभी सीटों पर जीत होगी। यह बात नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहीं। वह गाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं और इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र एकता के साथ हैं वह लोग बीजेपी को वोट करें। उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। राष्ट्र निर्माण में सभी से अपील करती हूं कि जहां भी इलेक्शन है वहां पर सभी लोग खुलकर सामने आए और वोट करें। इसलिए पहले आप मतदान करें और फिर जलपान करें। जो लोग राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र एकता के साथ है वह लोग बीजेपी को वोट करें। समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग में पर्दा बुर्का को लेकर शिकायत की गई है। इस पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्र लिखना यह एक आम बात है और विपक्षी पार्टी कह रही है कि पर्दे में है महिला उसका पर्दा ना उठाया जाए। हम 21वीं शताब्दी के हैं और यदि किसी धर्म में पर्दा प्रथा है भी तो वहां पर विभिन्न महिला ऑफिसर के द्वारा उनको पर्दा हटाने का अधिकार है और अपना प्रमाण पत्र दिखलाना पड़ेगा। इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं महिला आयोग से हूं और इस बात को लेकर पूरी तरह से ध्यान दी हूं। उन्होंने कहा कि करहल में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि लोकतंत्र अपना फैसला करता है। मैं यही कहूंगी कि आदरणीय नेताजी का आशीर्वाद हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है। उन्होंने खुले मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आशीर्वाद दिया है। मैं कहूंगी कि भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत दर्ज करती आ रही है और उपचुनाव में भी जीत होगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: 21 नवंबर को लगेगा किसान केंडिट कार्ड एवं मछुआ दुर्घटना शिविर
गाजीपुर! मुख्य कार्यकारी अधिकरी ने बताया है कि दिनांक 21.11.2024 को विश्व मात्सिकी दिवस के …