Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / चीतनाथ घाट पर गंगा उत्सव का हुआ आयोजन, बोलीं सरिता अग्रवाल- उत्सव से गंगा सफाई में मिलेगा सहयोग

चीतनाथ घाट पर गंगा उत्सव का हुआ आयोजन, बोलीं सरिता अग्रवाल- उत्सव से गंगा सफाई में मिलेगा सहयोग

गाजीपुर। जिला गंगा समिति द्वारा आठवीं गंगा उत्सव का आयोजन शहर के चीतनाथ घाट पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने  दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत प्रभागीय निदेशक विवेक यादव एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह  एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया। गंगा उत्सव कार्यक्रम विविध गतिविधियों का मिश्रण था जिसका उद्देश्य लोगों और गंगा नदी के बीच एक गहरा रिश्ता विकसित करना था तथा नदी पुनरुद्धार के महत्वपूर्ण कार्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। गंगा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गंगा आरती, एवं गंगा स्वच्छता शपथ शामिल थी। सरिता अग्रवाल  ने कहा कि गंगा उत्सव के माध्यम से लोगों को गंगा एवं सहायक नदियों से जुड़ाव को बढ़ावा देना है एवं गंगा नदी के संरक्षण के प्रयास को आगे बढ़ाना है, यह उत्सव गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।   प्रभागीय निदेशक विवेक यादव ने कहा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 4 नवंबर को गंगा उत्सव मनाया जाता है इसी दिन गंगा नदी को भारत के राष्ट्रीय नदी घोषित की गई थी। कार्यक्रम के दौरान गंधर्व म्यूजिक एकेडमी, गणेशा डांस एकेडमी, एवं राकेश शर्मा की टीम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गंगा उत्सव के अंतर्गत डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हरिओम गुप्ता, अमित कुमार एवं मुस्कान गोस्वामी को पुरस्कृत किया गया एवं गंगा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु शंकर पांडेय, अनिल यादव, एवं प्रेम प्रकाश को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मोक्षदायनी गंगा फाउंडेशन का सहयोग रहा, कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया एवं आभार बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने प्रकट किया। इस अवसर पर नम्रता सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी , हरिशंकर प्रधानाचार्य एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …