Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जंगीपुर कृषि मंडी में जनपद के प्रथम धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

जंगीपुर कृषि मंडी में जनपद के प्रथम धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। आज दिनांक 05.11.2024 को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  दिनेश कुमार की उपस्थिति में जंगीपुर मण्डी समिति स्थित विपणन शाखा धान खरीद केन्द्र जंगीपुर मण्डी प्रथम पर कृषक  हलधर यादव पुत्र  शिवरति यादव, निवासी ग्राम डांडीकला का धान क्रय कराते हुए खरीद कार्य का शुभारम्भ किया गया। कृषक का कुल 20 कु0 धान क्रय किया गया है। मौके पर  अनुराग पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गाजीपुर,  हेमन्त सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, तहसील-सदर,  राजेश यादव, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जंगीपुर एवं ऋषि सिंह, मण्डी निरीक्षक उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त कृषि उत्पादन मण्डी समिति के धान खरीद केन्द्र जंगीपुर मण्डी प्रथम पर भी धान खरीद प्रारम्भ हो गया है।’गतवर्ष केन्द्र पर धान/गेंहूं विक्रय करने वाले कृषकों से सम्पर्क कर, पंजीयन हेतु उन्हें प्रोत्साहित करते हुए तेजी से पंजीयन करायें।’क्रय केन्द्र पर किसानों का धान ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के सिद्धांत पर क्रय किया जाये। किसी भी केन्द्र से किसानों को अनावश्यक वापस नहीं किया जाये। सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार किया जाये अन्यथा की स्थिति में शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी केन्द्र प्रभारी बैनर में अंकित अपना मो0नम्बर खरीद अवधि में ऑन रखेंगे। जनपद मुख्यालय/तहसील मुख्यालय से रैण्डम आधार पर इसका सत्यापन कराया जायेगा। यदि मो0नम्बर बन्द पाया गया, तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। किसान भाईयों से अनुरोध है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत खाद्य विभाग के पोर्टल  www.fcs.up.gov.in  पर शीघ्र अपना पंजीकरण करा लें, जिससे केन्द्रों पर उनके उपज की खरीद सुगमतापूर्वक पूर्ण हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गायत्रि परिवार शांतिकुंज के डा. चिन्मय पंड्या जी 10 नवंबर को आएंगे गाजीपुर

गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि व देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार …