Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अनुशासन के बल पर राजकिशोर ग्रुप ऑफ कालेजेज बरुईन जमानियां ने जगाई है यूपी-बिहार में शिक्षा की ज्योति
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अनुशासन के बल पर राजकिशोर ग्रुप ऑफ कालेजेज बरुईन जमानियां ने जगाई है यूपी-बिहार में शिक्षा की ज्योति

गाजीपुर। उत्‍कृष्‍ठ पठन-पाठन और अनुशासन के बल पर राजकिशोर ग्रुप आफ कालेजेज जमानियां ने गाजीपुर, चंदौली सहित बिहार में भी शिक्षा जगत में अपनी एक पहचान बनायी है। राजकिशोर ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक उपेंद्र सिंह उर्फ शिवजी सिंह ने बताया कि हमारे कालेजों में बच्‍चों को रोजगारपरख शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया गया है। जिससे बच्‍चे पढ़कर आत्‍मनिर्भर बने और देश की सेवा करे। उन्‍होने बताया कि राजकिशोर सिंह महाविद्यालय बरुईन में बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीएड, और बीटीसी की शिक्षा प्रदान की जाती है। संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महाविद्यालय परसडीहा जलालपुर चंदौली में बीएड, बीटीसी, राजकिशोर सिंह शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय बरुईन में बीटीसी की शिक्षा प्रदान की जाती है। संत रामनारायण राजकिशोर सिंह शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय बरुईन में बीटीसी की शिक्षा प्रदान की जाती है। भृगुनाथ सिंह शिक्षक प्रशिक्षण विद्यायल परसडीहा जलालपुर चंदौली में बीटीसी की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसमे प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 8787033466, 9670229672 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्‍होने बताया कि ग्रुप के यदुपति नर्सिंग कालेज एंड हास्पिटल जो स्‍टेट मेडिकल फेकेल्‍टी लखनऊ से मान्‍यता प्राप्‍त है इसमे इंटर पास छात्र-छात्राओं को तीन वर्षीय जीएनएम, एलोपैथ की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा डीफार्मा, एलोपैथ और आयुर्वेद की भी शिक्षा प्रदान की जाती है। नवरंग सिंह विधि महाविद्यालय जो बार काउंसिल आफ इंडिया और पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय जौनपुर से मान्यता प्राप्‍त है। लॉ कालेज में एलएलबी की तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान की जाती है। बच्‍चों की शिक्षा के लिए संत रामनारायण शंकर शिव पब्लिक स्‍कूल बरुईन जामनियां में सीबीएससी बोर्ड के पाठ्यक्रम के तहत शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रवेश के लिए अधिक जानकारी हेतु 7607234565, 8787033466, 7881118379, 8601388316 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …