Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राज्‍य स्‍तरीय ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप-2024: सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल के पीयूष यादव ने जीता गोल्‍ड मेडल

राज्‍य स्‍तरीय ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप-2024: सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल के पीयूष यादव ने जीता गोल्‍ड मेडल

गाजीपुर। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के जांबाज पीयूष सिंह यादव ने जीता गोल्ड मेडल। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के ताइक्वांडो कोच अंकित मिश्रा के  मार्गदर्शन में लखनऊ के के.डी. सिंह स्टेडियम में जहां पर त्रिदिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 17/10/2024  से 19/10/2024 तक आयोजित हुई थी  जिसमें सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के जांबाज खिलाड़ी पीयूष  सिंह यादव  ने मेरठ कानपुर और बलिया के खिलाड़ियों को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। विद्यालय में सुबह के सभागार के बाद सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी और उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार ने पीयूष सिंह यादव को गोल्ड मेडल पहनकर जोरदार स्वागत किया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सीनियर वर्ग से पीयूष यादव को जीत की बधाई एवं नेशनल प्रतियोगिता के लिए चुने जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बच्चा भविष्य में इसी तरह सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के ध्वज को हाथों में लेकर विद्यालय की ख्याति को आगे बढ़ाएगा । उन्होंने  पीयूष सिंह यादव की सराहना करते हुए ,अपना आशीर्वाद व्यक्त किया और  सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह द्वारा पूर्व में दिया गया वक्तव्य की एक दिन जरूर ऐसा आएगा की सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का बच्चा भारत के प्रधानमंत्री द्वारा मेडल प्राप्त करेगा का याद दिलाते हुए कहा कि उस महान उपलब्धि की तरफ राज्य स्तरीय मेडल जीतकर सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का एक मजबूत कदम है और हमारे विद्यार्थी आने वाले भविष्य में  ताइक्वांडो में, आर्चरी में, नेशनल लेवल के खेल प्रतियोगिता में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।  सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने इस महान उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य  समेत सभी विजेताओं को और सभी शिक्षकों को  अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं व्यक्त किये। उक्त   अवसर पर सत्यदेव  डिग्री कॉलेज  के निर्देशक अमित रघुवंशी व सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …