Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आरएसएस स्वयंसेवक व पत्रकार स्व राजेश मिश्रा को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

आरएसएस स्वयंसेवक व पत्रकार स्व राजेश मिश्रा को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाज़ीपुर : करंडा ब्लाक के ग्राम सभा ब्राह्मणपुरा स्थित यथार्थ बिल्डिंग मैटेरियल पर पत्रकार स्व राजेश मिश्रा की छठीं पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धा सुमन अर्पित कर लोंगो ने उनके साथ बिताए पल को एक-दूसरे से साझा किया। ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर 2017 को आरएसएस स्वयंसेवक पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तड़के सुबह हत्याकांड को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। मौके पर हत्यारों ने उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस हत्याकांड की गूंज प्रदेश स्तर तक गयी। सरकार के तमाम जनप्रतिनीधि पीड़ित परिवार तक पहुंचे। राजेश मिश्रा पत्रकारिता के माध्यम से लोंगों की आवाज उठाते थे। काफी कम समय में उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। पुलिस प्रशासन में बढ़ती पकड़, बदमाशों में डर पैदा कर गयी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोंगों की मूवमेंट कम हो गयी। डर की वजह से वह क्षेत्र में मूवमेंट नही कर पा रहे थे। उन्हें लगा कि जबतक राजेश मिश्रा जिंदा है तबतक वह अपने मंसूबों को अंजाम नही दे पाएंगे। स्व धनन्जय मिश्रा के चार पुत्रों में तीसरे स्थान पर जन्मे राजेश मिश्रा शुरू से होनहार थे।अल्प आयु में पिता का साया चारों बच्चों के सिर से उठ गया था। मां शारदा देवी व बड़ी बहन गुड्डी मिश्रा ने चारों भाइयों को पाल-पास कर बड़ा किया। चारों भाई मेहनत के बल पर परिवार को अच्छे मुकाम तक लाए। राजेश मिश्रा को चारों भाइयों का थिंक टैंक माना जाता था। अकस्मात हत्या से पूरा परिवार टूट सा गया। एकाएक आयी विपदा से किसी तरह उबर कर परिवार पुनः रास्ते की तरफ अग्रसर है। पुण्यतिथि के दिन उनकी स्मृति में वृद्धजन आवास  में भोजन कराना, रक्तदान आदि का कार्य बड़े भाई बृजेश मिश्रा व छोटे भाई अमितेश मिश्रा की देख रेख में किया जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …