Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: क्षतिग्रस्‍त फसलों का 72 घंटे में इस नंबर पर किसान दें सूचना

गाजीपुर: क्षतिग्रस्‍त फसलों का 72 घंटे में इस नंबर पर किसान दें सूचना

गाजीपुर। उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद में धान व बाजरा की फसले अधिसूचित है। खरीफ 2024 में जनपद के 8314 कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है। जनपद में गंगा व अन्य सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ा है ऐसे में फसलों का क्षतिग्रस्त होना स्वभाविक है। धान व बाजरा के बीमित कृषकों को सूचित करना है कि दैवीय आपदा जैसे सुखा, बाढ इत्यादि से फसल क्षतिग्रस्त होने के 72 घण्टे के भीतर दूरभाष नं0 14447 पर सूचित करें, जिससे क्षति का सही आंकलन हो सके और किसान की उसकी फसल का क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सकें। जनपद में एस०बी०आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी फसल बीमा के लिए अधिकृत किया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पद्म कुंज फाउंडेशन और माही मेडिकोज द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

गाजीपुर। पद्म कुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि आज …