गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल ने आज बाढ प्रभावित क्षेत्रो के लोगो मे राहत सामग्री का वितरण किया। मंत्री जी ने आज रेवतीपुर ब्लाक के नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज मे बनाये गये बाढ शरणालय मे राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया इस दौरान उन्होने उपस्थित बाढ प्रभावित लोगो से वार्ता कर स्वास्थ की जानकारी ली तथा बाढ प्रभावित गॉव हसनपुरा, बिरऊपुरा व रेवतीपुर के 35 परिवारो मे राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आपदा की इस घड़ी मे सरकार आपके साथ है। मुख्य मंत्री जी का निर्देश है कि आपदा के दौरान बाढ से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को खाने, पीने, रहने, सोने, दवाईयो आदि की कमी न होने दिया जाये, छोटे बच्चो को दूध व पशुओ के लिए चारा, पानी व टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। चिकित्सको की टीम बराबर लोगो के स्वास्थ का परीक्षण कर बीमार व्यक्तियों को चिकित्सकीय उपचार देते रहे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …