गाजीपुर। भाजपा अटल सदस्यता अभियान 2024 के प्रथम चरण की दूसरी समीक्षा बैठक आज जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय छावनी लाइन पर हुई। जिसमें जिले भर के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारीयों से बारी बारी सदस्यता अभियान के प्रगति की जानकारी ली गई। ज़िले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने संगठन सदस्यता समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बनना मतलब देश सेवा के लिए काम करना, सनातन संस्कृति को समृद्ध और सुरक्षित तथा संरक्षित रखने के लिए काम करना। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनना मतलब देश सेवा का संकल्प लेना, उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियां राजनीति करती होगी अपने विधायक और सांसद बनकर शासन करने के लिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी राजनीति करती है देश सेवा करने के लिए, भाजपा कार्यकर्ता अपना पैसा अपना समय लगाकर देश को परम वैभव पर स्थापित करने के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा भारत का दिल है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सारे राजनीतिक दल इस पर चोट कर रहे हैं। जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसे सेवा समर्पित कार्यकर्ता किसी भी राजनैतिक दल मे नही है जो निस्वार्थ सेवा के माध्यम से संगठन को सबसे बड़े संगठन होने का गौरव दिलाया है। सदस्यता व सेवा कार्य के प्रति उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को को सदस्यता अभियान का पहला चरण पूर्ण हो जाएगा। बचे दिनों में सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं प्रेरणा से अपनी जिम्मेदारी निहित करके सदस्यता एवं सेवा कार्यों का लक्ष्य पूर्ण करना है। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती बूथ स्तर पर मनाते हुए हमें सदस्यता का किर्तिमानी लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 24 सितंबर से पहले सभी मंडलों मे एक विद्यालय व एक चिकित्सालय में सघन स्वच्छता अभियान निर्धारित है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कल शुक्रवार 20 सितम्बर से बैजनाथ इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन तथा उनके कृत्यों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसका 27 सितंबर को समापन होगा।और कहा कि भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर शीर्ष संगठन के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करता रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल को दोबारा जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष एवं सभी मंचासीन नेताओं ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत ,अभिनन्दन किया गया। बैठक में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत किए जा रहे स्वच्छता व अन्य सेवा कार्य के विषय में चर्चा हुई। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, प्रो शोभनाथ यादव,पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्रा, कालीचरण राजभर, शिवपूजन राम, पारसनाथ राय, जयप्रकाश गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय,श्यामराज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अखिलेश सिंह, विश्व प्रकाश अकेला, शैलेश राम, साधना राय, विनोद अग्रवाल, संकठा प्रसाद मिश्र, शनि चौरसिया, मयंक जायसवाल, सुशील सिंह, लालसा भारद्वाज सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने की भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम की समीक्षा, कहा- भाजपा का सदस्य मतलब देश की सेवा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …