गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर में आज डीएलएड व बीएड के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जूनियर छात्रों की तरफ से आयोजित इस पार्टी में सब ने मिलकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। डीएलएड व बीएड के सीनियर छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देर शाम तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। छात्र-छात्राओं ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों की वाहवाही बटोरी। प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, पेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को उपहार देकर विदा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अंजना तिवारी, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, प्रतिमा पांडेय, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, रंजना पांडेय, रणजीत यादव, डॉ ऋषिकेश तिवारी, सईदुज़्ज़फर, चन्द्रकेश दूबे, अधीश श्रीवास्तव, अनिता पाल, अंकित राय, सौरभ वर्मा, रवि शर्मा, अंगद कुशवाहा, आशिया परवीन आदि उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज: फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल, भावुक हुए सीनियर छात्र
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …