गाजीपुर। बीजेपी सदस्यता संगठन पर्व जिसकी शुरुआत 2 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा की गई जो 25 सितंबर तक चलेगीl उसी क्रम में जनपद गाजीपुर की जखनिया विधानसभा में धौरहरा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 448 पर खेमाजपुर गांव में सुभाष चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता के नेतृत्व में सदस्यता अभियान घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाया गया और एक बैठक भी की गई जिसमें आधी आबादी की हिस्सेदारी बढ़ चढ़ कर रही और सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मोबाइल से मिस कॉल मार कर और फॉर्म अपलोड कर सुभाष चौहान के नेतृत्व में ग्रहण की सुभाष चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बन चुकी है आज मोदी जी और योगी जी के विकास और सुशासन से प्रभावित होकर राष्ट्र नीति और देश को सशक्त बनाने एवं 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए संकल्पित हैंl सुभाष चौहान ने बताया कि पिछड़े समाज का मान सम्मान स्वाभिमान अगर कहीं सुरक्षित है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है आज सबको हिस्सेदारी भागीदारी मिल रही है चाहे आवास हो किसान सम्मन निधि हो शौचालय हो पेंशन हो हर घर नल योजना हो तमाम विकास की योजनाएं हर गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का भाजपा सरकार काम कर रही है बिना किसी भेदभाव के कार्यक्रम में सुधीर चौहान रामसुख चौहान शिव चौहान मिंता चौहान मनसा चौहान देवंती चौहान राधिका चौहान फूलमती चौहान धन माटी चौहान चंद्रकला चौहान कुसुम चौहान शांति चौहान जगवंती चौहान सुदामी चौहान लालमति चौहान सोनी चौहान सिंधु चौहान पुष्पा चौहान कलावती चौहान सुधा चौहान पूनम चौहान सीमा चौहान ज्योति चौहान काजल चौहान अनीता चौहान चंपा चौहान हरिकेश चौहान संजय चौहान रामविलास चौहान अनीता चौहान लल्लन चौहान अवधेश चौहान राजकुमार चौहान अनुराग चौहान दुबरी चौहान सैकड़ो से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …